Mobile app
देहरादून। उद्योग और शिक्षा जगत के मजबूत सहयोग की भूमिका को रेखांकित करते हुए ग्राफिक एरा ने एप्पल के सहयोग से सुपरचार्ज’ 26 का आयोजन किया। यह महत्वपूर्ण समारोह दो दिन चला। इस समारोह ने कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के छात्रों को उभरती एआई से जुड़ी नई तकनीकों की संभावनाओं को समझने के लिए प्रेरित किया। आईओएस ऐप डेवलपमेंट में व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया और उद्योग से जुड़ने का अवसर भी दिया।
यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर और आईओएस डेवलपमेंट सेंटर में आयोजित किया गया, जिससे परिसर में उत्साह और नवाचार का माहौल देखने को मिला तथा छात्रों में रचनात्मकता और तकनीकी सोच को बढ़ावा मिला।
डेवलप द फ्यूचर विषय पर आयोजित प्लेनरी सत्र में छात्रों को मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े नवीनतम औद्योगिक रुझानों से अवगत कराया गया।आईओएस डेवलपमेंट सेंटर में आयोजित क्रिएट एन ऐप प्रोटोटाइप नामक हैंड्स-ऑन वर्कशॉप में छात्रों को स्विफ्ट और एक्सकोड की मदद से इंटरफेस डिजाइन करने और कार्यात्मक मोबाइल एप्लिकेशन विकसित करने का अवसर मिला। स्पॉटलाइट शोकेस के दौरान मैक की उन्नत क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उच्च प्रदर्शन, पोर्टेबिलिटी और एकीकृत इकोसिस्टम किस प्रकार शैक्षणिक और रचनात्मक कार्यों को बेहतर बना सकते हैं।
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन प्रो. डा. कमल घनशाला ने उद्योग और शिक्षा के बीच सहयोग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे प्रयास छात्रों को भविष्य के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आईओएस डेवलपमेंट सेंटर और सुपरचार्ज’ 26 जैसी पहलें छात्रों को वास्तविक दुनिया की गहरी समझ प्रदान करती हैं और उन्हें तेजी से विकसित हो रहे तकनीकी क्षेत्र में करियर के लिए तैयार करती हैं।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने कहा कि सुपरचार्ज’ 26 ने उद्योग से जुड़ाव का एक सशक्त मंच प्रदान किया और छात्रों को नवीनतम तकनीकों से परिचित कराया। इस कार्यक्रम ने छात्रों को उभरते क्षेत्रों में नए अवसरों की खोज के लिए प्रेरित किया और उन्हें भविष्य के लिए तैयार रहने में सहायता की।
इंडस्ट्री-अकैडमिया लीड और कंप्यूटर साइंस फैकल्टी, श्री तेजस्वी घनशाला ने कहा कि सुपरचार्ज’ 26 ने शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग को और मजबूत किया है। इस कार्यक्रम ने छात्रों को नवाचार-आधारित करियर विकल्पों और भविष्य की कार्यशक्ति के लिए आवश्यक दक्षताओं से परिचित कराया।
आईओएस डेवलपमेंट सेंटर के प्रमुख डा. सचिन घई ने कहा कि बदलता हुआ तकनीकी परिदृश्य छात्रों को नए अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि सुपरचार्ज’ 26 ने छात्रों को एप्पल के तकनीकी इकोसिस्टम और वर्तमान औद्योगिक प्रक्रियाओं की गहरी जानकारी दी, जिससे वे नवाचारी समाधान विकसित करने और तेजी से बढ़ती ऐप अर्थव्यवस्था में करियर बनाने के लिए प्रेरित हुए।
प्लेनरी सत्र में कुलपति, कुलसचिव, प्रो-वाइस चांसलर के साथ अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के डीन और विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
जून 2025 में ग्राफिक एरा ने एप्पल और इंफोसिस के सहयोग से आईओएस स्टूडेंट डेवलपर प्रोग्राम की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य छात्रों को आईओएस ऐप इकोनॉमी में करियर के लिए तैयार करना है। उद्योग और शिक्षा जगत के बीच सेतु का कार्य करते हुए यह कार्यक्रम तकनीक, पाठ्यक्रम और उन्नत शिक्षण पद्धतियों तक छात्रों की पहुँच बढ़ाएगा, जिससे उन्हें उद्योग में उपयोग होने वाले महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने में सहायता मिलेगी। आईओएस स्टूडेंट डेवलपर प्रोग्राम को इस प्रकार तैयार किया गया है कि यह छात्रों में समस्या-समाधान और आलोचनात्मक चिंतन जैसे आवश्यक कौशलों का विकास करे, जो आज के वैश्विक तकनीकी उद्योग में सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
सुपरचार्ज’ 26 के सफल आयोजन के साथ, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी नवाचार, शैक्षणिक उत्कृष्टता और भविष्य के लिए सक्षम पेशेवरों के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लगातार सुदृढ़ कर रही है।


