धार्मिक उत्तराखंड

विश्व कल्याण के लिए काली माई देवरा यात्रा पर जाएंगी

Kali Mai Devra Yatra
Written by Subodh Bhatt

Kali Mai Devra Yatra

  • केदारघाटी के सैकड़ों श्रद्धालु होंगे देवरा यात्रा में शामिल

गुप्तकाशी। सिद्ध पीठ कालीमठ की काली माई की देवरा यात्रा का कार्यक्रम रविवार को वृश्चिक संक्रांति पर्व पर घोषित हो गया। पारंपरिक रूप से काली माई देवप्रयाग के दिव्य संगम पर 14 जनवरी 2026 को स्नान करेंगी।

कालीमठ पंचगाई समिति की आज महत्वपूर्ण सार्वजनिक बैठक मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष लखपत सिंह राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मां भगवती कालीमाई की देवरा यात्रा की तिथि घोषित की गई। इसके तहत आगामी सात दिसंबर 2025 को शुभ मुहूर्त पर विधिविधान व पूजन अर्चना के साथ क्षेत्र भ्रमण के बाद यात्रा देवप्रयाग के लिए प्रस्थान करेगी।

बैठक में कालीमठ, जग्गी, बेडूला, ब्यूखीं एवं कविल्ठा – इन पांच गांवों (पंचगाई) के ग्रामीणों एवं हक-हकूकधारियों ने भाग लिया। देवशाल गांव के आचार्य और ह्यूण गांव के ब्रह्मा द्वारा गणना करने के उपरांत यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, भगवती कालीमाई की डोली अपने न्योजा निशानों के साथ और लक्ष्मी मंदिर, कालीमठ से रवाना होकर पहले अपने गूंठ गांवों का भ्रमण करेगी और उसके उपरांत पद यात्रा करते हुए देवप्रयाग की ओर प्रस्थान करेगी। 14 जनवरी 2026 की प्रातः मकर संक्रांति (उत्तरायण) के शुभ मुहूर्त पर, मां भगवती देवप्रयाग के गंगा घाट पर स्नान करेंगी। इस पवित्र स्नान में पंचगाई के साथ-साथ सम्पूर्ण केदारघाटी के सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत देवरा यात्रा पुनः पैदल ही देवप्रयाग से कालीमठ की ओर प्रस्थान करेगी।

समिति के अध्यक्ष लखपत सिंह राणा ने बताया कि भगवती कालीमाई की देवरा यात्रा को इस बार भव्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देवरा यात्रा का आयोजन विश्व कल्याण के साथ-साथ उन भक्तों तक पहुंचने के लिए होता है, जो किसी कारणवश कालीमठ नहीं पहुंच पाते हैं। मां भगवती रास्ते भर अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हुई आगे बढ़ेंगी। यात्रा के दौरान माता अपनी धियांणियों (भक्त महिलाओं) को आशीर्वाद देंगी तथा जिन भक्तों द्वारा अपने घर या गांव में स्वागत एवं आमंत्रण दिया जाएगा, वहां निवास करेंगी और साथ ही, मार्ग में पड़ने वाले अपने पुराने हक-हकूकों के अनुसार विभिन्न भूमि एवं गांवों का भ्रमण भी करेंगी।

इस अवसर पर आचार्य भगवती देवशाली, ह्यूण गांव के ब्रह्मा आचार्य वेंकट रमण, महामंत्री सुरेशानंद गौड़, उपाध्यक्ष सुदर्शन राणा, प्रचार प्रमुख देवेंद्र राणा, प्रदीप राणा, नरोत्तम राणा सहित पंचगाई की जनता उपस्थित रही। ब्रह्मा बैंकट रमण ने कहा कि पंचगाई समिति एवं बद्री केदार मंदिर समिति यात्रा को जनमानस के विश्वास पर खरा उतरने तथा निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए त्याग, निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे। समिति के महामंत्री सुरेशानंद गौड़ ने सभी को इस दिव्य यात्रा को पूर्ण करने में सहयोग की अपेक्षा रखी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment