उत्तराखंड ख़बरसार

उत्तराखंड के विकास में भागीदार बनेगा पंजाब नैशनल बैंक

Development of Uttarakhand PNB
Written by Subodh Bhatt

Development of Uttarakhand PNB

  • देहरादून में शुरू हुआ पंजाब नैशनल बैंक का नया जोनल कार्यालय
  • मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक चंद्र ने किया उद्घाटन
  • उत्तराखंड के विकास और नए स्टार्टअप को मिलेगा सहयोग

देहरादून। पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) का नया जोनल कार्यालय शुक्रवार को देहरादून के आईटी पार्क, सहस्रधारा रोड में शुरू हुआ। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक चंद्र ने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।

Development of Uttarakhand PNB

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद अशोक चंद्र ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक उत्तराखंड के विकास में सक्रिय भागीदार बनने को तैयार है। बैंक राज्य के युवाओं और नए स्टार्टअप को सहयोग देगा ताकि प्रदेश में रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा मिल सके।

उन्होंने बताया कि बैंक ने जीएसटी दरों में कमी के बाद लोगों को जागरूक करने के लिए देशभर में कई कार्यक्रम किए हैं। इसी क्रम में 26 नवंबर को “एमएसएमई – विकास और वित्त सहयोग कार्यक्रम” उत्तराखंड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें छोटे उद्योगों और उद्यमियों को जानकारी और सहायता दी जाएगी।

नए जोनल कार्यालय में अंचल कार्यालय, मंडल कार्यालय, एमएसएमई लोन सेंटर, रिटेल लोन सेंटर और ग्राहक सुविधा केंद्र जैसे कई विभाग साथ काम करेंगे। इससे देहरादून और पूरे प्रदेश में बैंक की सेवाएं और आसान व तेज बनेंगी।

अशोक चंद्र ने कहा कि वर्तमान में पंजाब नैशनल बैंक की 299 शाखाएं, एटीएम और सेवा केंद्र उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को बैंकिंग सुविधाएं दे रहे हैं। नया कार्यालय इन सेवाओं को और मजबूत करेगा और प्रदेश के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने बैंक की ओर से राज्य में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार, वित्तीय समावेशन और विकास योजनाओं में सहयोग बढ़ाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में अंचल प्रमुख अनुपम, उप अंचल प्रमुख सुनील कुमार सखूजा और प्रताप सिंह रावत, अंचल लेखा परीक्षा कार्यालय के प्रमुख कालिका प्रसाद, मंडल प्रमुख हल्द्वानी सिद्धार्थ अधिकारी, मंडल प्रमुख हरिद्वार रविंद्र कुमार, मंडल प्रमुख देहरादून अभिनन्दन सिंह, तथा मंडल प्रमुख टिहरी राजकुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

रिटेल आउटरीच प्रोग्राम से ग्राहक हुए जागरूक
पंजाब नैशनल बैंक द्वारा ग्राहकों को अपनी विविध खुदरा बैंकिंग सेवाओं की जानकारी देने के लिए एक रिटेल आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राहकों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। बैंक प्रतिनिधियों ने उपस्थित लोगों को डिजिटल बैंकिंग, लोन सुविधाओं, निवेश योजनाओं और ग्राहक सुरक्षा से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ दीं।

पूरे प्रदेश के कर्मचारियों के साथ संवाद
पंजाब नैशनल बैंक के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र ने दून यूनिवर्सिटी के सभागार में ‘टाउन हॉल बैठक’ में प्रदेशभर के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ संवाद किया।
बैठक में बैंकिंग क्षेत्र की नई प्राथमिकताओं, बेहतर ग्राहक सेवा, डिजिटल नवाचार और आने वाले समय की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। कर्मचारियों ने भी अपने सुझाव और प्रश्न रखे, जिनका एमडी ने तत्परता से उत्तर देकर मार्गदर्शन किया। बैठक का माहौल उत्साहपूर्ण और संवादात्मक रहा।

Development of Uttarakhand PNB

उपनल मृत कर्मचारियों के परिजनों को प्रदान किए गए चेक
इस समारोह के दौरान उपनल के दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को पंजाब नैशनल बैंक की सैलरी अकाउंट आधारित पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस योजना के अंतर्गत क्लेम राशि के चेक प्रदान किए गए। हल्द्वानी के सागर नेगी के पिता नारायण सिंह नेगी और टिहरी गढ़वाल की कृष्णा देवी के पति ज्ञान सिंह नेगी को 50-50 लाख रुपए के चेक प्रदान किए गए। यह चेक पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र और उपनल के एमडी ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से दिए गए।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment