उत्तराखंड ख़बरसार शिक्षा

राज्य स्थापना रजत जयंती पर “Changing Face of Technical Education” विषयक पैनल चर्चा आयोजित

Changing Face of Technical Education
Written by Subodh Bhatt

Changing Face of Technical Education

राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष समारोह के उपलक्ष्य पर वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देहरादून में इंस्टीटूशन ऑफ इंजीनियर्स के सयुक्त तत्वाधान में “Changing Face of Technical Education: Past, Present and Future” विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया।के.सी.मिश्रा द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताया कि कार्यक्रम का सुभारम्भ विश्वविद्यालय कुलगीत व दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम की प्रारंभिक व्याख्यान प्रो. मनोज कुमार पांडा, निदेशक महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, देहरादून द्वारा किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए इंस्टीटूशन ऑफ इंजीनियर्स के उत्तराखण्ड चैप्टर के चेयरमैन इंजी.चंद्र प्रकाश शर्मा ने टेक्निकल एजुकेशन में हो रहे परिवर्तन के विषय पर छात्र-छात्रों को अवगत करवाया।

पैनल डिस्कशन में प्रोफ. संजय जसोला, कुलपति DBS ग्लोबल विश्वविद्यालय, देहरादून, प्रोफ. विवेक कुमार, कुलपति quantum विश्वविद्यालय, रूडकी, डॉ.हरिंदर कुमार गर्ग, चेयरमैन नैशनल कौंसिल & महनारी ग्रुप ऑफ कंपनी, हरिद्वार व इंजी. गंगा प्रसाद पंत, एक्सपर्ट कोऑर्डिनेटर, प्लानिंग कमीशन, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा विश्वविद्यालय परिसर की छात्र-छात्रों को “Changing Face of Technical Education: Past, Present and Future” विषय पर सारगर्भित चर्चा के माध्यम से ज्ञानवर्धन किया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. राजेश उपाध्याय, वित्त नियंत्रक बिक्रम सिंह जंतवाल, डॉ. आशीष बगवाड़ी, डॉ.अंकुर दुमका, डॉ. विशाल रमोला, हितांशु कटियार,अंशु सिंह, अदिति चंद, शिवानी धोनी, प्रियांशी जोशी, आद्या सिंह, निशा बिष्ट आदि की भी उपस्तिथि रही। कार्यक्रम में इंस्टीटूशन ऑफ इंजीनियर्स के उत्तराखण्ड चैप्टर के चेयरमैन इंजी.चंद्र प्रकाश शर्मा, सचिव इंजी.हिमांशु अवस्थी, डॉ.योगेश वर्मा व अन्य 8 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment