शिक्षा

श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी काॅलेज ऑफ नर्सिंग में नव प्रवेशी विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत

College of Nursing
Written by Subodh Bhatt

College of Nursing

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय काॅलेज ऑफ नर्सिंग में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु इंडक्शन प्रोग्राम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फेकल्टी, स्टाफ व वरिष्ठ विद्यार्थियों ने नवागन्तुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की मनमोहक धुनों के बीच माहौल उत्साह और उमंग से भर उठा।

WhatsApp Image 2025 10 29 at 6.37.29 PM

कार्यक्रम की शुरुआत श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के मार्गदर्शक संदेश से हुई। बुधवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. (प्रो.) जी. रामालक्ष्मी, डीन काॅलेज ऑफ नर्सिंग, डॉ. मालविका कांडपाल, डीन यूनिवर्सिटी स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, एवं डॉ. संजय शर्मा, परीक्षा नियंत्रक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 29 at 6.37.27 PM

एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम नर्सिंग के क्लास कोऑर्डिनेटर्स ने विद्यार्थियों को उनके कोर्स कैरिकुलम एवं भविष्य की रूपरेखा से अवगत कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। डॉ. (प्रो.) जी. रामालक्ष्मी ने नवागन्तुक छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए नर्सिंग पाठ्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। वहीं, डॉ. मालविका कांडपाल ने विद्यार्थियों को स्टूडेंट वेलफेयर से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ. के. पन्मारी, रीना मईबम, अनुग्रह रोबर्ट, गरिमा क्षेत्री, कंचन नेगी और प्रगति रावत सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे। पूरा समारोह आशा, ऊर्जा और खुशी से सराबोर रहा, जिसमें नए विद्यार्थियों ने नर्सिंग के उज्जवल भविष्य की ओर पहला कदम बढ़ाया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment