उत्तराखंड • कोविड-19 उत्तराखंड में आज 7005 लोग स्वस्थ हुए वहीं 7749 नए कोरोना के संक्रमित मिले 5 years agoAdd Commentby Subodh Bhatt9 Views Written by Subodh Bhatt उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। बुधवार 12 मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में मुताबिक पिछले 24 घंटे में 7749 नए कोरोना के संक्रमित मिले। साथ ही 7005 लोग स्वस्थ हुए और 109 लोगों की मौत हुई। उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। बुधवार 12 मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में मुताबिक पिछले 24 घंटे में 7749 नए कोरोना के संक्रमित मिले। साथ ही 7005 लोग स्वस्थ हुए और 109 लोगों की मौत हुई। बुधवार को जनपद देहरादून में 2352 , हरिद्वार में 913 , उधम सिंह नगर में 924, नैनीताल में 886, पौड़ी में 427, अल्मोड़ा में 305, चमोली में 203 ,चंपावत में 200, पिथौरागढ़ में 123, रुद्रप्रयाग में 232 ,टिहरी में 385, तथा उत्तरकाशी में 592 संक्रमण के नए मामले पाए गए हैं | FacebookXPinterestLinkedInWhatsApp