ख़बरसार उत्तराखंड साहित्य

फिल्म महोत्सव के समापन पर मंडाण की धूम

Film Festival Himpravah
Written by Subodh Bhatt

Film Festival Himpravah

देहरादून। ग्राफिक एरा के फिल्म महोत्सव हिमप्रवाह (Film Festival Himpravah) के तीसरे दिन मंडाण का रोमांचक आयोजन किया गया। देर शाम इस समारोह में उत्तराखण्ड के लोक नृत्य और परंपरागत जागर की धूम रही। इससे पहले उत्तराखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के ज्वाइंट सीईओ श्री नितिन उपाध्याय ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा हिमप्रवाह जैसे कार्यक्रम उत्तराखंड की फिल्म इंडस्टी और सिंगल स्क्रीन सिनेमा को पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह पहल उन्हें अपनी सांस्कतिक पहचान और इतिहास से जोड़ने में मदद करती है और राज्य की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायक है।

Film Festival Himpravah : हिमप्रवाह का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के मीडिया एवं मास कम्युनिकेशन विभाग और उत्तराखण्ड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में संयोजक विपुल तिवारी के साथ मयंक झिंकवन, मोहित नेगी, अस्मिता बडोनी समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment