धार्मिक उत्तराखंड

उत्तरांचल प्रेस क्लब में नवमी पर कन्या जिमाई व हवन, पत्रकारों व प्रदेश की सुख-समृद्धि की की गई कामना

Kanya Jimai on Navami
Written by Subodh Bhatt

Kanya Jimai on Navami

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में नवमी के पावन पर्व पर कन्या जिमाई एवं हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश की खुशहाली और पत्रकारों की सुख-समृद्धि की कामना की गई।

पूजा-अर्चना का कार्य पंडित शेखर जोशी द्वारा विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी मौजूद रहे। प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी एवं उनकी धर्मपत्नी पूनम कण्डारी ने संकल्पपूर्वक पूजा-अर्चना की।

पूजा-अर्चना का कार्य पंडित शेखर जोशी द्वारा विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने पूजा अर्चना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी एवं उनकी धर्मपत्नी पूनम कण्डारी ने संकल्पपूर्वक पूजा-अर्चना की।

Kanya Jimai on Navami

प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि पत्रकार बिरादरी के प्रति आभार और प्रदेश की मंगलकामना का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि पत्रकारों एवं उनके परिजनों की सुख-समृद्धि और कुशलता की कामना के लिए हवन किया गया। मां दुर्गा से उत्तरांचल प्रेस क्लब के सभी सदस्यों, उनके परिजनों तथा समस्त पत्रकार जगत के स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए मंगल कामना की।

Kanya Jimai on Navami

कार्यक्रम में रचना रावत के नेतृत्व में नव दुर्गा कीर्तन मंडली ने भजन-कीर्तन कर श्रद्धा व भक्ति का माहौल बनाया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, अभय सिंह कैन्तुरा, सम्प्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य संदीप बड़ोला, मनवर सिंह रावत, मौ. असद, रमन जायसवाल, किशोर रावत, पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, पूर्व महामंत्री गिरिधर शर्मा के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार भूपत सिंह बिष्ट, दीपक फरस्वाण, किशोर रावत, एसपी उनियाल, आईपी उनियाल, इंद्रेश कोहली, संजय किमोठी, सुभाष कुमार, मदन जोशी, दीपक गुसाईं, नवीन जोशी, दीप मैठाणी, आईटीबीपी से सेवानिवृत जयदत्त्त बहुगुणा, सहित बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment