ख़बरसार उत्तराखंड

राजीव भट्ट को मिला देहरादून जिला ग्रामोद्योग अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार

District Village Industries
Written by Subodh Bhatt

District Village Industries

देहरादून। उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए नया आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, हरिद्वार के प्रभारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव भट्ट को तत्काल प्रभाव से देहरादून जिले के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के पदीय व आहरण-वितरण संबंधी दायित्व भी सौंपे गए हैं।

पूर्व में यह दायित्व अंजनी रावत, महाप्रबन्धक उद्योग, के पास था, लेकिन उनका स्थानांतरण देहरादून से अल्मोड़ा हो जाने और देहरादून में नए महाप्रबन्धक की तैनाती न होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि श्री भट्ट को यह अतिरिक्त प्रभार केवल विभागीय कार्यों की निरंतरता बनाए रखने के लिए सौंपा गया है और इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का अतिरिक्त वेतन अथवा भत्ता देय नहीं होगा। उनकी सेवा शर्तें पूर्ववत बनी रहेंगी।

इस आदेश पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी देव कृष्ण तिवारी ने हस्ताक्षर किए हैं। प्रतिलिपि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी गई है।

District Village Industries

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment