Trial for India Khelo Football
देहरादून फुटबाल एकेडमी (डी एफ ए) के संस्थापक अध्यक्ष/ हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया इंडिया खेलो फुटबाल का ट्रायल हमारे द्वारा विगत 5 वर्षो से किया जा रहा है। जिसमें हर वर्ष हमारे एक से चार खिलाडीयो का इंडिया खेलो फुटबाल के ट्रायल मे सिलेक्शन हो रहा है जिससे खिलाड़ियों का उचित भविष्य बन रहा है।
डॉ रावत ने बताया की इस वर्ष 5 अक्टूबर रविवार के दिन 5वॉ सेशन की सुरुवात डी एफ ए के ग्राउंड रायपुर, गुलरघाटी रोड देहरादून मे सुबह 8 बजे से 5 बजे तक ट्रायल होगा। जिसमें 2008 से 2015 के बीच मे जन्मे बालक और बालिका ट्रायल दे सकते है जिसमें आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और बोन टेस्ट की फोटो कॉपी जमा करना अनिवार्य है।
आप ऑनलाइन और ऑफ़ लाइन दोनों तरह से 30 सितम्बर तक 9319895526 पर और
https://indiakhelofootball.com/season5 पर कर सकते है अपना रजिस्ट्रेशन
डॉ रावत ने बताया की जो भी बालक और बालिका का चयन होगा उसको नार्थ जोन नेशनल मे ट्रायल देना होगा उसके बाद चुने गए खिलाडी नेशनल सिलेक्शन ट्रायल मे जायेंगे। जिसमें इंडियन सुपर लीग, आई लीग, सुब्रतो कप, विदेश की यूनिवर्सिटी, इंटरनेशनल क्लब, इंडिया की और इंटरनेशनल एकेडमी के सेलेक्टर खिलाड़ियों को सेलेक्ट करेंगे जिनको फ्री रहना खाना एजुकेशन दी जाएगी। जिससे इंडियन टीम मे खेलने का सूअवसर मिलेगा इंडिया खेलो फुटबाल एशिया की सबसे बड़ी ग्रासरूट एकेडमी है।
डॉ रावत ने बताया की विगत 27 सालों से हमने 27000 से अधिक खिलाडी, कोच और रेफ्रीयों का भविष्य बनाया है और देहरादून फुटबाल एकेडमी 15 साल से ग्रासरूट पर तैयार कर खिलाड़ियों को उचित मुकाम प्रदान कर रही है जिससे अनगिनत खिलाडी नेशनल और इंटरनेशनल खेल चुके है खेल रहे है और उम्मीद और आशा है की इस वर्ष भी उत्तराखंड के बेहतरीन बालक और बालिका खिलाडी नेशनल के फाइनल ट्रायल मे चुने जायेंगे।