Late Jagmohan Sethi Memorial Award
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य और निर्भीक पत्रकार स्व. जगमोहन सेठी की स्मृति में रविवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब व उनके परिजनों के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. सेठी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ पत्रकारों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ता एवं क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि स्व. सेठी अपनी सशक्त और बेबाक लेखनी के लिए सदैव याद किए जाएंगे। उन्होंने कभी सत्ता के आगे झुकना स्वीकार नहीं किया और ‘न किसी से दोस्ती, न किसी से बैर’ की नीति पर कायम रहे। राज्य सूचना आयुक्त व क्लब के पूर्व अध्यक्ष योगेश भट्ट ने कहा कि उनकी कलम इतनी धारदार थी कि पाठक और पत्रकार दोनों ही उनके लेख का बेसब्री से इंतजार करते थे।
पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी ने स्मरण किया कि प्रेसवार्ताओं में उनके सवालों से अक्सर वक्ता असहज हो जाते थे, क्योंकि वे हमेशा तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रश्न रखते थे। वरिष्ठ पत्रकार जयसिंह रावत ने कहा कि वे केवल पत्रकार ही नहीं, बल्कि आंदोलनकारी भी थे, जिनकी कलम अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार गरजी।
समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता आर्येंद्र शर्मा ने कहा कि स्व. सेठी ने अपने बच्चों को योग्य बनाकर जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की। बड़े पुत्र डॉ. गिरीश सेठी आज कॉलेज में प्रोफेसर हैं, जबकि कनिष्ठ पुत्र योगेश सेठी प्रदेश के जाने-माने अधिवक्ता हैं। बार काउंसिल उत्तराखंड के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने उन्हें पत्रकारिता और समाज के लिए मार्गदर्शक बताया। वहीं बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने कहा कि उनका निडर आचरण आज भी नई पीढ़ी को प्रेरित करता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी ने की। उन्होंने घोषणा की कि स्व. सेठी की स्मृति में अगले वर्ष से एक सोसाइटी गठित होगी, जिसके माध्यम से हर वर्ष ऐसे उत्कृष्ट पत्रकार का चयन कर सम्मानित किया जाएगा, जिसने निर्भीक लेखनी से लोकतंत्र को मजबूत किया हो।
इस अवसर पर डॉ. गिरीश सेठी ने अपने पिता के पत्रकारिता दौर की स्मृतियां साझा कीं और अधिवक्ता योगेश सेठी ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार जताया। संचालन क्लब कोषाध्यक्ष अनिल चंदोला ने किया।


समारोह में प्रेस क्लब कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। जिन वरिष्ठ पत्रकारों और गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया गया, उनमें डॉ. देवेंद्र भसीन, योगेश भट्ट, जय सिंह रावत, नवीन थलेड़ी, अनुपम त्रिवेदी, ज्योत्सना, डी.एस. कुंवर, नरेंद्र सेठी, एस.पी. उनियाल, नीरज कोहली, डॉ. वी.डी. शर्मा, परितोष किमोठी, विनोद पुंडीर, राजेश शर्मा, बार काउंसिल के अध्यक्ष राकेश गुप्ता और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल शामिल रहे।