शिक्षा उत्तराखंड ख़बरसार

देहरादून में भारी बारिश का रेड अलर्ट, कल सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

IMG 20250812 WA0009
Written by Subodh Bhatt

school Holiday

देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने 13 अगस्त 2025 के लिए देहरादून जिले में भारी से अत्यंत भारी वर्षा और कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली व अति तीव्र बारिश की चेतावनी जारी की है।मौसम विभाग के अनुसार, जिले के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ की संभावना बनी हुई है।

इस स्थिति को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने आदेश जारी कर जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 अगस्त को एक दिन का अवकाश घोषित किया है। आदेश का पालन शिक्षकों और विद्यालय कर्मियों पर भी समान रूप से लागू होगा।जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम की स्थिति पर सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment