खेल

अंडर-19 फुटबॉल चौंपियनशिप : कल दून स्कूल और मैयू कॉलेज में खिताबी भिड़ंत

Under-19 Football Championship
Written by admin

Under-19 Football Championship

देहरादून। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में चल रही 10वीं ऑल इंडिया अंडर-19 बॉयज फुटबॉल चौंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला कल सुबह 10 बजे द दून स्कूल, उत्तराखंड और मैयू कॉलेज, अलवर (राजस्थान) के बीच खेला जाएगा। यह प्रतियोगिता 7 से 12 अगस्त तक आयोजित हो रही है, जिसमें देशभर की 8 प्रमुख स्कूल टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Ad

Ad

टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट प्रारूप में खेला जा रहा है। पहले सेमीफाइनल में द दून स्कूल ने द लोरेंस स्कूल, सनावर (हिमाचल प्रदेश) को 4-0 से हराया। दून की ओर से सौरियाजीत ने 7वें और 48वें मिनट में, जबकि लुक्शा ने 31वें और 89वें मिनट में गोल दागे।

Ad

Ad

दूसरे सेमीफाइनल में मैयू कॉलेज, अलवर ने मेज़बान सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल को 5-1 से मात दी। विजेता टीम की ओर से अकबर ने हैट्रिक के साथ कुल चार गोल (18, 31, 43, 45) किए और प्रखर ने 76वें मिनट में गोल जोड़ा। सेलाकुई के लिए एकमात्र गोल रयान ने 47वें मिनट में किया।

प्रतियोगिता में उत्तराखंड फुटबॉल रेफरी एसोसिएशन का सहयोग रहा, जबकि चीफ रेफरी डॉ. वी.एस. रावत और अन्य रेफरी पैनल ने मैच संचालन किया। टेक्निकल एडवाइजर एवं मैच कमिश्नर की भूमिका डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने निभाई।

आयोजक कमलजीत सिंह धालीवाल, फिजियो कुशलानंद सेमवाल और सोनू सहित कई खेलप्रेमी मैचों उपस्थित रहे।

About the author

admin

Leave a Comment