अपराध

डिजिटल अरेस्ट के जरिये ₹1.45 करोड़ साइबर ठगी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

Digital Arrest
Written by Subodh Bhatt

Digital Arrest

  • CBI अधिकारी और सुप्रीम कोर्ट जज बनकर करते थे धोखाधड़ी

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने Digital Arrest के जरिए करोड़ों की साइबर ठगी का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य आरोपी जतिंदर कुमार और मनप्रीत सिंह को लुधियाना, पंजाब से दबोच लिया। यह गिरोह खुद को CBI अधिकारी और सुप्रीम कोर्ट का जज बताकर लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग व गिरफ्तारी की धमकी देकर ठगता था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि हरिद्वार निवासी सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक से आरोपियों ने फर्जी सुप्रीम कोर्ट आदेश और गिरफ्तारी वारंट दिखाकर तथा वीडियो कॉल से डराकर ₹1.45 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए।

जांच में सामने आया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों से Yes Bank, PNB और Canara Bank समेत कई खातों को खोला था, जिनमें एक माह में लाखों का लेन-देन हुआ। आरोपियों के कब्जे से एक iPhone 13 Pro, एक ओप्पो A15 मोबाइल, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद हुए।

एसटीएफ की तकनीकी टीम ने बैंक व मोबाइल डिटेल्स खंगालते हुए आरोपियों को चिन्हित कर दबोचा। गृह मंत्रालय के NCRP पोर्टल पर भी उनके बैंक खातों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज पाई गईं।

एसएसपी नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि किसी भी अंजान कॉल, फर्जी साइट या सरकारी अधिकारी बनने वाले व्यक्ति पर विश्वास न करें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में संपर्क करें।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment