ख़बरसार लोकप्रिय

मिस ब्यूटीफुल हेयर, रेडिएंट स्किन और फोटोजेनिक सब टाइटल का आयोजन

Miss beautiful hair
Written by admin

Miss beautiful hair

देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से रविवार को सेंटरियो मॉल में मिस उत्तराखंड-2025 के सब कॉन्टेस्ट मिस ब्यूटीफुल हेयर, रेडिएंट स्किन और मिस फोटोजेनिक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपनी आंखों और स्किन को खूबसूरत रखने के लिए किए जाने वाले उपाय बताए।

Ad

Ad

सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी मिस उत्तराखंड-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर रविवार को सेंटरियो मॉल में सब कॉन्टेस्ट आयोजित हुए।जिसमें देहरादून सहित, हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, खटीमा आदि जगहों की युवतियों ने हिस्सा लिया।

Ad

Ad

इस दौरान उन्होंने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि 19 जुलाई को मिस उत्तराखंड के ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। उन्होंने ये भी बताया कि पहली बार मिस उत्तराखंड की विनर को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड में डायरेक्ट एंट्री का मौका मिलेगा।

Miss beautiful hair
Miss beautiful hair

उन्होंने बताया कि ग्रैंड फिनाले का आयोजन हयात सेंट्रिक में किया जाएगा। डायरेक्टर राजीव मित्तल ने बताया कि ये वाकई में हमारे लिए बेहद ही गौरव की बात होगी, जबकि यहां की विनर को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड में डायरेक्ट एंट्री मिल सकेगी। वही प्रतिभागी भी इसको लेकर बेहद उत्साहित है।

इस मौके पर जजेज की भूमिका में जेबीसीसी लॉन्ज से जावेद,

मेकअप आर्टिस्ट पीहू, मिस उत्तराखंड रनरअप 2006 स्वाति, फोटोग्राफर हेमेंद्र और देव राज अग्रवाल, मिस उत्तराखंड 2024 की थर्ड रनरअप काव्या सती, सुनील गुप्ता, योगी आदि उपस्थित थे।

इस मौके पर कोरियोग्राफर जैज पुष्कर सोनी, कॉर्डिनेटर हिमानी रावत, न्यू एरा से राजीव कौशिक आदि ने विशेष सहयोग किया।

About the author

admin

Leave a Comment