उत्तराखंड ख़बरसार स्वास्थ्य

श्री श्रद्वानन्द आश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर: बच्चों और स्टाफ ने उठाया लाभ

free health camp
Written by admin

free health camp

  • मेडिकल टीम को अपने बीच पाकर खिले बच्चों के चेहरे

देहरादून में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आश्रम के बच्चों व स्टाफ ने शिविर का बढ़चढ़ कर लाभ उठाया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों ने बच्चों को चिकित्सकीय परामर्श दिया, उनकी स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं को सुना। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से निःशुल्क दवाईयों एवम् निःशुल्क जाॅचें की गईं। श्री श्रद्वानन्द बाल वनिता आश्रम की प्रबन्धक वीना औलख ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की सेवा भाव की सराहना करते हुए श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का आभार जताया।

Ad

Ad


सोमवार को श्री श्रद्वानन्द बाल वनिता आश्रम में शिविर का शुभारंभ प्रबन्धक वीना औलख ने किया। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का आश्रम को हर सम्भव सहयोग रहता है। उनके दिशा निर्देशन में हमारे आश्रम के सभी बच्चे एसजीआरआर पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत हैं। आश्रम को श्री दरबार साहिब से हमेशा ही हर यथा सम्भव सहयोग प्राप्त होता है। इसके लिए आश्रम श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का आभारी है।

Ad

Ad


स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के शिशु एवं बाल रोग विभाग के डाॅ. मोहम्म्द सादान व नेत्र रोग विभाग की डाॅ. परीक्षा ने बच्चों को चिकित्सकीय परामर्श दिए। श्री श्रद्वानन्द बाल वनिता आश्रम के 47 बच्चों व स्टाफ ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। इन सभी का निःशुल्क मेडिकल चेकअप किया गया व सभी को निःशुल्क दवाईया वितरित की गई।


इस अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के उप वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सुहेब खान व जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश रतूड़ी ने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल आर्थिक रूप से कमजोर गरीब, बेसहारा व अनाथ वर्ग की सेवा के मानवीय लक्ष्य के प्रति कृतसंकल्पबद्ध है।

About the author

admin

Leave a Comment