हादसा उत्तराखंड

मकान गिरने की दर्दनाक घटना, एक ही परिवार के चार लोगों की मृत्यु

house collapse incident
Written by Subodh Bhatt

house collapse incident

थाना मोरी से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मोरा में एक मकान गिरने की घटना में कुछ लोग मलबे में दब गए हैं। सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट मोरी से उपनिरीक्षक दीपक कुनियाल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

ग्राम मोरा, जो मुख्य सड़क मार्ग से लगभग एक किलोमीटर ऊपर पैदल मार्ग पर स्थित है, में SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया।

SDRF टीम को मौके पर ज्ञात हुआ कि यह दुर्घटना रात्रि में हुई थी जिसमें मकान की एक दीवार गिरने से घर में मौजूद एक ही परिवार के चार सदस्यों की मलबे में दबकर मृत्यु हो गई। सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। ैक्त्थ् टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग की गयी और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आगे की आवश्यक कार्यवाही में सहयोग किया गया।

मृतक व्यक्तियों का विवरणर:

  1. गुलाम हुसैन (पुत्र अली अहमद), उम्र 26 वर्ष
  2. रुकमा खातून (पत्नी गुलाम हुसैन), उम्र 23 वर्ष
  3. आबिद (पुत्र गुलाम हुसैन), उम्र 3 वर्ष
  4. सलमा (पुत्री गुलाम हुसैन), उम्र 10 माह

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment