Bangladeshi citizens
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून को क्लेमेंटाउन क्षेत्र में कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से निवास की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा एसओजी, एलआईयू तथा थाना क्लेमेंटाउन की एक संयुक्त पुलिस टीम गठित कर प्रभावी सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
गठित पुलिस टीम को क्लेमन्टाउन क्षेत्र मे सत्यापन की कार्यवाही के दौरान लेन नं0 11 पोस्ट आफिस रोड, क्लेमन्टाउन से 05 बांग्लादेशी नागरिक निर्मल राय, शेम राय, लिपि राय, कृष्णा उर्फ सन्तोष, मुनीर चन्द्र राय तथा 04 नाबालिक बांग्लादेशी बच्चो तथा उनके साथ निवास कर रही 01 भारतीय महिला पूजा रानी व एक भारतीय नाबालिक बालक मिले। बांग्लादेशी नागरिको से पूछताछ कर वैध दस्तावेज मांगे गए तो कोई भी बांग्लादेशी नागरिक कोई वैध दस्तावेज पासपोर्ट/वीजा प्रस्तुत नही कर पाया। इस दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक मुनीर चन्द्र राय से पटना बिहार व पश्चिम बंगाल के 02 अवैध आधार कार्ड बरामद हुये तथा कृष्णा उर्फ सन्तोष व निर्मल राय से बांग्लादेश की आई0डी0 बरामद हुयी।
सभी बांग्लादेशी नागरिको को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर निवास करने के अपराध में तथा भारतीय महिला को षडयंत्र के तहत बांग्लादेशी नागरिको की सहायता करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। 04 बांग्लादेशी नाबालिक बालको को पुलिस संरक्षण में लिया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना क्लेमेंटाउन पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
छापेमारी में कुल 11 लोग पकड़े गए:
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण
1- निर्मल राय पुत्र रोतेन चंद्र राय निवासी भारा डोंगी, पोस्ट बितुरा थाना बीरूल जिला दोखीन दिनासपुर बांग्लादेश उम्र करीब 35 वर्ष
2- शेम राय पुत्र परिमल चंद्र शोरकर निवासी दोखीन गोविंदपुर पोस्ट कालिया गोनस थाना बीरूल जिला दोखीन दिनासपुर बांग्लादेश, उम्र 33 वर्ष
3- लिपि राय पत्नी श्याम राय निवासी उपरोक्त उम्र 27 वर्ष
4- कृष्णा उर्फ संतोष पुत्र उखिल चंद्र राय निवासी मो पोस्ट फुलवारी थाना बीरूल, जिला दोखीन, बांग्लादेश, उम्र 28 वर्ष
5- मुनीर चंद्र राय पुत्र झुलु चंद्र राय निवासी छोटा डमदापुर थाना बिरल जिला दिनासपुर, बांग्लादेश, उम्र 30 वर्ष
6- पूजा रानी पत्नी मुनीर चंद्र राय निवासी कूच विहार, पश्चिम बंगाल, उम्र 28 वर्ष
वाछित अभियुक्त गणो का विवरण
1- नुर इस्लाम पुत्र रहमान अली
निवासी पूर्बा रामपुरए उत्तर दिनाजपुर स्थायी पतारू सेक्टर 1, न्यू अशोक नगर, दिल्ली ।
2- मोहम्मद आलम पुत्र एम०डी० नाजरुल इस्लाम निवासी नई पड़ा, राधिकापुर, नदिया, स्थायी पता- छतौनी चौक, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार
बरामदगी
1- अभियुक्त निर्मल चंद्र राय से बरामद बांग्लादेश का id कार्ड – 01
2- अभियुक्त कृष्णा चंद्र राय से बरामद बांग्लादेश का id कार्ड- 01
3- अभियुक्त मुनीर से बरामद बिहार व पश्चिम बंगाल का बना फर्जी आधार कार्ड
4- विभिन्न कंपनी के मोबाइल फ़ोन- 04
5- मुनीर का बिहार का बना फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र – 01
पुलिस टीम
टीम थाना क्लेमन्टाउन
1- उ०नि० संदीप कुमार लोहान, थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन
2- उ०नि० विनीता बेलवाल
3- उ०नि० विजय
4- का० रणवीर
5- का० सागर
टीम SOG
1- निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी एसओजी
2- उ०नि० कुन्दन राम
3- उ०नि० विनोद राणा
4- का० आशिष
5- का० ललित
6- का० पंकज
टीम LIU
1- नि० लक्ष्मण सिंह नेगी, प्रभारी एलआईयू देहरादून
2- नि० अर्जुन सिंह जग्गी
3- उ०नि० अरविंद कुमार
4- उ०नि० रोशन पंत
5- हे०का० प्रदीप कुमार
6- का० संदीप नेगी