देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को भी प्रदेश में 5703 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटे में रिकॉर्ड 96 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 1471 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़कर 162562 हो गई है। हालांकि, इनमें से 113736 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। मंगलवार को 1471 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 43032 हैं। वहीं, अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 162562 हो गई है। इनमें से 113763 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक 2309 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण देहरादून और हरिद्वार में सर्वाधिक है। देहरादून में 2218 नए संक्रमित मिले, वहीं, हरिद्वार में 1028 , नैनीताल में 848, उधमसिंह नगर में 397, उत्तरकाशी में 242, टिहरी गढ़वाल में 204, पौड़ी में 132, चमोली में 214 और अलमोड़ा में 189 संक्रमित मिले।