लोकप्रिय ख़बरसार

डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में अनु कपूर की ‘फिल्म उत्तर द पुत्तर’ का मुहूर्त

movie uttar the puttar
Written by Subodh Bhatt

movie uttar the puttar

देहरादून। डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में गुरुवार को ‘उत्तर द पुत्तर’ फिल्म की शूटिंग का मुहूर्त हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अनु कपूर ने कहा कि उत्तराखंड में शूटिंग की अपार संभावनाएं है।
मुहूर्त का शुभारंभ डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी की वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अंजुम अग्रवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने बॉलीवुड से आई टीम को यूनिवर्सिटी के कैंपस में सभी तरह की सुविधाएं दिए जाने की बात कही। यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग कैंपस में कराने का मकसद यही है कि यहां के स्टूडेंट्स को भी इसका अनुभव हो। वाइस चांसलर डॉ. संजय जसोला ने
बताया कि इस फिल्म में कॉलेज के छात्र प्रोडक्शन, निर्देशन, सिनेमेटोग्राफी में काम कर रहे है।

डॉ. रश्मि नेगी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ माडर्न मीडिया का मुख्य उद्देश्य छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बारीकियों एवं अनुभवात्मक जानकारी देना है। इसी उद्देश्य से उन्हें इस तरह की एक्टिविटी से समय-समय पर जोड़ा जाता है। उन्होंने ये भी बताया कि अनु कपूर के साथ ही बिजेंद्र काला, पवन मल्होत्रा, रुकसार रहमान, नितिन अरोड़ा, सुमित गुलाटी, राजेंद्र सेठी, जीवांशु आहलूवालिया भी मुंबई से शूट के लिए यहां पहुंचे हुए है। डॉ. नेहा चौकसी ने बताया कि लोकल कास्ट में अभय बडोनी,आकृति कुकरेती, राज मलेथा, अंशिका बजाज, मोहम्मद साजिद, लव सती, अदनान सिद्दकी आदि शामिल है। तो वहीं यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी इस फिल्म में दिखाई देंगे। ये शूट छह दिन तक कॉलेज में चलेगा। जिसमें कॉलेज के क्लास रूम्स, ऑफिस एरिया आदि लिया जायेगा।

movie uttar the puttar

उत्तराखंड में शूटिंग की अपार संभावनाएं, अनु कपूर
फिल्म अभिनेता अनु कपूर ने उत्तराखंड की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां बेहद खूबसूरत लोकेशंस है। जहां पर फिल्मों की शूटिंग होती है तो स्विट्जरलैंड से कम नहीं लगता। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड की सरकार ने फिल्मों के लिए सब्सिडी देनी शुरू की है। उसके बाद यहां शूटिंग की संभावनाएं बढ़ गई है। अनु कपूर ने डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी की सराहना करते हुए कहा कि इस खूबसूरत कैंपस में शूटिंग का अपना अलग ही आनंद है। आगे भी इस तरह की शूटिंग के लिए उन्होंने कॉलेज के प्रेसिडेंट से बात भी की।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment