उत्तराखंड कोविड-19

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में शुक्रवार 4339 नए संक्रमित मरीज, वहीं 49 मरीजों की मौत

Corona 
Written by Subodh Bhatt

देहरादून 23 अप्रैल। उत्तराखंड में शुक्रवार 4339 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 49 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 29 हजार पार हो गई है। आज 1179 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 29949 पहुंच गई है। अब तक 2021 मरीजों की मौत हो चुकी है |
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से अल्मोड़ा 131, बागेश्वर 34, चमोली 184, चम्पावत 187, देहरादून 1605, हरिद्वार 1115, नैनिताल 317, पौड़ी 243, पिथौरागढ़ 40, रुद्रप्रयाग 35, टिहरी 78, उधमसिंह नगर 332, उत्तरकाशी 38, मामले सामने आए हैं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment