उत्तराखंड लोकप्रिय

GST कलेक्शन में 12.19% की वृद्धि: उत्तराखंड देश में 13वें स्थान पर, वित्त मंत्री ने नवाचार पर दिया जोर

GST Collection Uttarakhand
Written by admin

GST Collection Uttarakhand

देहरादून। वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जीएसटी कलेक्शन व्यापारी सम्मान योजना सहित विभिन्न विषयों पर जीएसटी विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।

शासकीय आवास पर हुई बैठक में कमिश्नर जीएसटी अहमद इकबाल ने बताया कि इस वर्ष की जीएसटी कलेक्शन में नवंबर माह तक 6100.95 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जो गत वर्ष इसी समय अवधि तक 5437.85 करोड़ रुपए था। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 12.19 प्रतिशत की जीएसटी कलेक्शन मे वृद्धि हुई है।

कमिश्नर ने मंत्री डॉ अग्रवाल को बताया कि पूरे देश में एसजीएसटी कलेक्शन में उत्तराखंड ने 13वा स्थान हासिल किया है। इस पर डॉ अग्रवाल ने अधिकारियों की कार्यशैली को सराहते हुए जीएसटी कलेक्शन को और बढ़ाने की दिशा में नवाचार करने को कहा।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि बिल लाओ इनाम पाओ योजना का मेगा ड्रॉ शीघ्र आयोजित किया जाए। जिससे विजेताओं को पुरस्कार दिए जा सके।

डॉ अग्रवाल ने यह भी कहा कि प्रदेश की सीमा में बनी चौकियों पर सुरक्षा के लिए पीआरडी की भांति कंपनी तैनात की जाए। जिससे चौकियों में सुरक्षा कर्मियों के रहने से दुर्घटनाओ पर अंकुश लग सके।

इस अवसर पर कमिश्नर अहमद इकबाल, स्पेशल कमिश्नर आईएस बृजवाल, एडिशनल कमिश्नर अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे।

About the author

admin

Leave a Comment