खेल

SGRRU खेलोत्सव: खेलों की उमंग और प्रतिभा का रंगारंग समापन

SGRRU Sports Festival
Written by Subodh Bhatt

SGRRU Sports Festival

100 मीटर बालक वर्ग में अंशुल बिष्ट व बालिका वर्ग में अदिति अव्वल
200 मीटर बालक वर्ग में अभिनव कुमार व बालिका वर्ग में प्राची जमलोकी सिरमौर
800 मीटर बालक वर्म में नीरज कुमार व बालिका वर्ग में पूर्णिमा ने मारी बाजी

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव का शनिवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। विश्वविद्यालय की ओर से विजेताओं को मैडल, पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी विजेताओं, छात्र-छात्राओं व खेलोत्सव के आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं।

WhatsApp Image 2024 10 19 at 5.27.11 PM
SGRRU Sports Festival

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सलिल गर्ग, सलाहकार, माननीय चेयरमैन, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एवम् वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक नायक, प्राचार्य एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़, डॉ अजय कुमार खण्डूड़ी, कुलसचिव श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से किया। एसजीआरआरयू की छात्राओं ने गणेश वन्दना की मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज किया।

SGRRU Sports Festival
SGRRU Sports Festival

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सलिल गर्ग ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि खेलोत्सव में सभी खिलाड़ियों ने उत्सापूर्वक प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार खंडूड़ी ने कहा पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महवपूर्ण भूमिका निभाती हैं। 14 से 19 अक्टूबर तक आयोजित खेलोत्सव में छात्र-छात्राओं ने बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई एवम् शुभकामनाएं दीं। खेलोत्सव के चेयरपर्सन डॉ पुनीत ओहरी एवम् सचिव डॉ सत्य प्रकाश जोशी ने खेलोत्सव का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। ईशा शर्मा के नेतृत्व में चेतन, यूयूत्सा, समर एवम् मिताली ने मंच संचालन किया।

SGRRU Sports Festival
SGRRU Sports Festival

बालक वर्ग में 100 मीटर फर्राटा दौड मे स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी के छात्र अंशुल बिष्ट और बालिका वर्ग में ह्यूमैनिटीज की अदिति ने फाइनल जीता। बालक वर्ग 200 मीटर में फार्मेसी के अभिनव कुमार और ह्यूमैनिटीज़ की प्राची जमलोकी सिरमौर रहे। बालक वर्ग 400 मीटर में बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस के महेन्द्र सिंह और बालिका वर्ग मंे मैनेजमेंट की खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बालक वर्ग 800 मीटर में नीरज कुमार और बालिका वर्ग में पूर्णंमा अव्वल रहे। बालक वर्ग रिले रेस में आर्यन, उत्कर्ष, आयुष, रितिक ने खिताबी दौड़ जीती बालिका वर्ग में योगिता, सिमरन, पूजा, दिपिका एवम् खुशी की जोड़ी अव्वल रही। रस्साकशी बालक वर्ग में स्कूल ऑफ फार्मेसी एवम् बालिका वर्ग में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज ने खिताबी जीत दर्ज की।

SGRRU Sports Festival

इस अवसर पर डॉ आर.पी.सिंह, कोओर्डिनेटर, एसजीआरआर विश्वविद्यालय, डॉ पंकज मिश्रा, डॉ पुनीत ओहरी, डॉ दीपक सोम, डॉ राजेश रयाल, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ कमला ध्यानी, डॉ पंकज चमोली, डॉ मोनिका बांगडी, डॉ अरुण कुमार, डॉ विपुल जैन, डॉ हितेन्द्र चौहान, डॉ गणराजन, डॉ मनबीर नेगी, डॉ मनीष देव, डॉ प्रीति जुयाल, डॉ मंजुषा त्यागी, डॉ मीनू चौधरी, डॉ रविन्द्र कुमार, मनदीप नारंग, कमल बिजलवाण, संजय नेगी, डॉ नवीन गौरव, डॉ जीड़ी मक्कड़, डॉ योगेश जोशी, चन्द्रशेखर टेलर, डॉ वीके सिंह, सुनील किष्टवाल, डॉ अमरलता आदि विशेष सहयोग रहा।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment