खेल

मुख्यमंत्री ने किया पंचम राज्य ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ

Fifth State Olympics
Written by admin

Fifth State Olympics

रुद्रपुर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर में पंचम राज्य ओलंपिक खेलों का विधिवत शुभारंभ किया। यह खेल आयोजन 27 सितंबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान खिलाड़ियों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। उन्होंने राष्ट्रीय एवं ओलंपिक ध्वज फहराकर खेलों की शुरुआत की और शुभांकर व मेडल का अनावरण किया।

Fifth State Olympics

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह आयोजन न केवल उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए भी प्रेरित करेगा। उन्होंने राज्य की नई खेल नीति का जिक्र करते हुए कहा कि इस नीति के तहत मेडल विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जा रही है। इस वर्ष 31 मेडल विजेता खिलाड़ियों को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति दी गई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के आवासीय स्पोर्ट्स कॉलेजों में खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण, शिक्षा, आवास और किट जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। साथ ही, “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना“ और “मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना“ के तहत खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति और अन्य आर्थिक सहायता दी जा रही है। सरकार ने स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने और नए खेल मैदानों के निर्माण की दिशा में भी कदम उठाए हैं।

Fifth State Olympics

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जल्द ही चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना होगी और राज्य में खेल विश्वविद्यालय की भी शुरुआत की जाएगी। साथ ही, उत्तराखंड को आगामी “राष्ट्रीय खेलों” की मेजबानी का अवसर मिला है, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं।

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी और खेलों के अनुशासन और स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं को खेलों में भाग लेने और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री, अनिल कपूर डब्बू, उत्तम दत्ता, अध्यक्ष राज्य ओलंपिक संघ महेश नेगी, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिन्दल, गुँजन सुखीजा, महासचिव अमित नारंग, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, जिलाधिकारी उदय राज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित अनेक अधिकारी, कोच इंस्टेक्टर रेफरी आदि मौजूद थे।

About the author

admin

Leave a Comment