ख़बरसार सामाजिक

ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के पंडित सुभाष चन्द्र जोशी अध्यक्ष, उमा नरेश तिवारी महासचिव निर्वाचित

brahmin samaj upliftment council election
Written by Subodh Bhatt

brahmin samaj upliftment council election

देहरादून। ब्राह्मणों की सशक्त संस्था ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद, पंजी. के यहां हुए त्रिवार्षिक चुनाव में भागवताचार्य पंडित सुभाष चंद्र जोशी अध्यक्ष एवं उमानरेश तिवारी को महासचिव निर्वाचित घोषित किया गया।

स्थानीय गांधी रोड स्थित महात्मा खुशीराम लाइब्रेरी के सभागार में आयोजित ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के त्रिवार्षिक चुनाव में चुनाव अधिकारी रामजी दूबे ने उक्त घोषणा करते हुए बताया कि उपरोक्त के अलावा एस.पी. पाठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अरुण पांडेय व प्रदीप शुक्ला कनिष्ठ उपाध्यक्ष, रविकांत मिश्रा से कोषाध्यक्ष, जयकरण मिश्रा मंत्री, उमाशंकर शर्मा व विजय शंकर पांडेय संयुक्त मंत्री, डॉ.वी.डी.शर्मा प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी, पं. शशिकांत दूबे, राजकुमार तिवारी, आलोक पांडेय, पवन त्रिपाठी संगठन मंत्री, दिनेश्वर नाथ दुबे प्रचारदृप्रसार मंत्री, वीरेंद्र मिश्रा ऑडिटर, एडवोकेट देवराज तिवारी विधि सलाहकार, रामप्रताप मिश्र ‘साकेती’ पत्रिका संपादक चुने गए। इनके अलावा विनोद पांडेय, देवमणि तिवारी, राकेश पंडित व अनूप दूबे सदस्य कार्यकारिणी चुने गए।

इसके अलावा महंत कृष्णगिरी जी महाराज, निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा, मैनेजर पांडेय, श्यामबाबू पांडेय, रमा शंकर शुक्ला, एस एन उपाध्याय, डी पी पांडेय, गोडबोले जी, श्याम जी उपाध्याय को संरक्षक घोषित किया गया।

चुनाव से पूर्व परिषद की प्रगति रिपोर्ट, अध्यक्षीय आभार, आय व्यय की ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुभाष चंद्र जोशी व उमानरेश तिवारी जी द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने पर चुनाव अधिकारी रामजी दूबे, मणि राम बडोनी, विनोद त्यागी का आभार व्यक्त किया गया। निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा जी द्वारा परिषद द्वारा किए जा रहे जनहितार्थ कार्यों की भूरि-भूरी प्रशंसा की।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment