अपराध

आधुनिकता की बयार में बह रहे बच्चे के षड़यंत्र ने ली बुजुर्ग महिला की जान

Crime

हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बुजुर्ग महिला की हत्या का हुआ खुलासा

कथित आधुनिकता, अय्याशी, बेतुके खर्चे, और फिर ब्लैकमेलिंग बना हत्या का कारण

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने किया शानदार काम, 48 घंटे के भीतर बुजुर्ग महिला के सनसनीखेज हत्याकांड से उठाया पर्दा

सगी पोती ने ही की थी प्लानिंग, ब्लेकमेलिंग के भंवर में फंसा 20 वर्षीय B.B.A. का छात्र बना हत्यारा, खौफनाक अंदाज में हथौड़े से लगातार वार कर की बुजुर्ग महिला की हत्या

स्वच्छंद विचारों वाली पोती के बहकते कदमों को देखकर दादी करती थी रोक-टोक, 12वीं पास पोती को लगी ज्यादती

फोटो/वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पोती ने किया हत्यारोपी को तैयार, पोती ने ही साझा की घर की पूरी जानकारी

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा, प्रयुक्त स्कूटी, पहने कपड़े इत्यादि किए बरामद

घटना वाले दिन घर के सभी लोग गंगा सप्तमी में हर की पैड़ी पर थे पूजा में व्यस्त और पोती व अभियुक्तगण ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से खौफनाक घटना को अंजाम देने की प्लानिंग

बुजुर्ग महिला की हत्या से आमजनों में थी नाराजगी, पुलिस पर जल्द खुलासे का खूब था दबाव। SSP हरिद्वार परमेन्द्र डोबाल ने स्वीकार किया चैलेंज, खुद संभाला खुलासे के लिए मोर्चा, बनाई टीमें, बारीकी से हर बिंदु की शुरू करी जांच।

एसएसपी डोबाल का नेतृत्व और टीम की कड़ी मेहनत के चलते भारी दबाव के बीच बेहद कम समय के भीतर सभी परतों को बारीकी से खंगालकर कातिल तक पहुंची हरिद्वार पुलिस की आमजन मुक्त कंठ से कर रहे हैं प्रशंसा*

About the author

हर्षिता टाइम्स

Leave a Comment