हादसा

कौड़ियाला में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत

Accident Koudiyala

Accident Koudiyala

हिमतोली से ऋषिकेश आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक में दो लोग सवार थे। इस पर पुलिस चौकी ब्यासी द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि एक ट्रक (UK14C 5285) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

सूचना मिलते ही एसआई नीरज चौहान के हमराह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। एसडीआरएफ ने बताया कि चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जबकि दूसरा घायल हो गया था।

रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर जिला पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए एक घायल को निकालकर अस्पताल भिजवाया। इसके उपरांत अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रोप की सहायता से लगभग 100 मीटर नीचे उतरकर ट्रक चालक के शव को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

रेस्क्यू टीम में एस.आई. नीरज चौहान, का0 सुभाष चंद्र, का0 अनिल चौहान, का0 अमित नौटियाल, का0 विक्रम चौहान मौजूद थे।

About the author

हर्षिता टाइम्स

Leave a Comment