farmers demonstration
उन्होंने बताया कि पुरानी दिल्ली में स्थित मुगल काल के इस विश्व धरोहर स्थल को ‘‘सुरक्षा कारणों’’ से सोमवार देर रात को ‘‘अचानक सील’’ कर दिया गया।
गत देर रात से ही वहां भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।
farmers demonstration :- एएसआई अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया, ‘‘लाल किला परिसर को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।’’
यह पूछे जाने पर कि 17वीं सदी का यह स्मारक कब खुलेगा, इस पर वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इसका निर्णय सुरक्षा एजेंसियां लेंगी।’’
farmers demonstration सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए :-
किसान नेताओं और केंद्र के बीच बातचीत के बेनतीजा रहने के बाद मंगलवार को किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हर्षिता टाइम्स जिम्मेदार नहीं है।