ख़बरसार

खड़ी बस में लगी आग, प्रकरण की जा रही जांच

fire in bus
Written by Subodh Bhatt

fire in bus

देहरादून। थाना रायपुर को सिटी कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रांझावाला रायपुर के पास एक खडी बस में आग लग गयी है। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर मय कर्मचारीगणों के मौके पर पहुंचे। मौके पर फायर सर्विस को बुलाकर फायर सर्विस की मदद से आग को बुझाया गया।

fire in bus

fire in bus प्रकरण की जांच :-

घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बस सं0ःयू0के0-07-पीए-3990 के स्वामी मनोज सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी रांझावाला रायपुर देहरादून है। उक्त बस जय दुर्गा ट्रेवल्स के नाम पर वाहन स्वामी द्वारा संचालित की जाती है तथा बुकिंग पर चलती है। रोज की भांति 12 फरवरी को वाहन स्वामी द्वारा बस को उक्त स्थान पर खडा किया गया था। प्रथम दृष्टया बस में शार्ट सर्किट होने से आग लगना प्रतीत हो रहा है। प्रकरण की जांच की जा रही है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment