उत्तराखंड

दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक कोच में अचानक लगी आग

WhatsApp Image 2021 03 13 at 4.38.16 PM
Written by Subodh Bhatt

ऋषिकेश। हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर कांसरो वन रेंज के जंगल में दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक कोच में अचानक आग लग गई। ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। पायलट ने सुझबुझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को जंगल में ही रोक दिया। तत्काल कोच को खाली कराया गया। इसके साथ ही इस कोच को रेलगाड़ी से अलग कर अन्य डिब्बों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इस ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। दोपहर लगभग 12.30 बजे शताब्दी एक्सपे्रस रेलगाड़ी के (सी 5) कोच में अचानक आग लग गई। कोच में मौजूद यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर पायलट को सूचना दी। रेलगाड़ी के रुकते ही कोच में मौजूद 35 यात्री सामान सहित बाहर निकल आए। देखते ही देखते पूरी बोगी आग की लपटों से घिर गई। जिस जगह पर यह हादसा हुआ वहां सिर्फ वन विभाग की चैकी मौजूद है। सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी अपने निजी संसाधनों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग इतनी भयानक थी कि कुछ देर में ही पूरा पूरी बोगी जल गई। आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

WhatsApp Image 2021 03 13 at 4.38.15 PM
सूचना पर थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत मय फोर्स के तत्काल रेलवे स्टेशन कांसरो से आगे पोल नंबर 48/4 पर पहुंचे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment