देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून स्थित राजभवन में पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। भाजपा पार्टी पर्यवेक्षक रमन सिंह देहरादून पहुंचे तथा गैरसैंण से सभी विधायकों व मंत्री को देहरादून आना पडा। पर्यवेक्षक श्री सिंह नेे सभी पार्टी विधायकों एवं मंत्रियों से मुलाकात की और दिल्ली रवाना हो गये। एक दिन बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को दिल्ली बुलाया गया। दिल्ली में भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्होने मुलाकात की। आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौप दिया।


