ख़बरसार

उर्वशी अग्रवाल बनी मिसेज स्टाइल क्वीन, बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर ने पहनाया सभी को ताज

Mrs Style Queen
Written by Subodh Bhatt

Mrs Style Queen

देहरादून, 29 अक्टूबर। जीएमएस रोड स्थित एक होटल में मिस मिसेज स्टाइल क्वीन (Mrs Style Queen) का आयोजन किया गया जिसमें रश्मि अग्रवाल को मिसेज स्टाइल क्वीन (Mrs Style Queen) का किताब दिया गया वहीं तर्जनी एवं दृष्टि जैन फर्स्ट व सेकंड रनर अप रहे। कार्यक्रम में बतौर सेलिब्रिटी जज व अतिथि अदिति गोवित्रिकर मौजूद रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत आकाश पांडे, आम आदमी पार्टी नेता रविंद्र सिंह आनंद , डॉक्टर प्राची गंडवाल , कमल वाधवान, कृतिका ने किया दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी शिरकत की।

कार्यक्रम के दौरान एक्स्ट्रा माइल अचीवर अवार्ड का भी आयोजन किया गया जिसमें कुछ लोगों को एक्स्ट्रा माइल अचीवर अवार्ड से नवाजा गया वहीं कुछ को पीएचडी की मानक उपाधियां भी प्रदान की गई।

WhatsApp Image 2023 10 29 at 2.54.07 PM 1 e1698594260985

Mrs Style Queen उर्वशी अग्रवाल

इनमें चंदन सिंह आर वी सिंह, राजकुमार बाजपेई, सुशील गुप्ता, दिव्या बंसल, उर्वशी अग्रवाल, शामिल रहे जिन्हे अदिति गोवित्रिकर, सुनील उनियाल गामा एवं रविंद्र सिंह आनंद के हाथों सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान तीन राउंड फैशन परेड के रहे जिनमें पहला राउंड ट्रेडिशनल, दूसरा राउंड फ्रीस्टाइल व तीसरा राउंड गाउन में रहा व प्रश्नोत्तरी का रहा।

इस मौके पर पिछले तीन दिन से चल रही ग्रूमिंग के दौरान ग्रूमिंग देने वाले ग्रूमर्स याशना बाहरी सिंह, रूप सोनी, मिनी गुप्ता, सैम क्षेत्री, प्रीति शर्मा सिंह, वीएलसीसी इंस्टीट्यूट आदि को भी सम्मानित किया गया।

वहीं जूरी में प्रीति शर्मा सिंह, अभिषेक कपूर, रचना पांधी, रिचा तिवारी भी अदिति गोवित्रीकर के साथ स्टेज साझा करते नजर आए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्राची कंडवाल व काजोल जो की सीजन 2 की विनर थी ने किया।

कार्यक्रम के अंत में आयोजक आकाश पांडे ने सभी आए अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में राम चोपड़ा, आचार्य वर्षा माटा,कनक भारत पाराशर, अंजना साहनी, डॉक्टर ललिता कोटिया, मोंटी कोहली, अरुण शर्मा, पारुल अग्रवाल, संजय गर्ग , दीपक निमरनिया, शिप्रा खन्ना ,मिनी गुप्ता, श्वेता सूरी आदि लोग मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment