Urban Beautification Project
देहरादून। शहर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स के सौंदर्यीकरण को लेकर आज सदस्य राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, उत्तराखंड एवं दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसोंन ने नगर निगम कार्यालय में मेयर सौरभ थपलियाल से भेंट की।
भेंट के दौरान पंकज मेसोंन ने राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स के सौंदर्यीकरण की लंबे समय से चली आ रही मांग को मेयर के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी मेयर द्वारा कॉम्प्लेक्स के सौंदर्यीकरण को लेकर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। इस पर मेयर सौरभ थपलियाल ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कॉम्प्लेक्स के सौंदर्यीकरण के लिए जल्द से जल्द रूपरेखा तैयार की जाए, ताकि कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके।
व्यापार मंडल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स के सौंदर्यीकरण की मांग की जा रही है। कॉम्प्लेक्स के सौंदर्यीकरण से न केवल साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित होगी, बल्कि वहां आने वाले ग्राहकों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर डिस्पेंसरी रोड के संयोजक अशोक अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष जसपाल छाबड़ा भी उपस्थित रहे।


