ख़बरसार उत्तराखंड शिक्षा

ग्राफिक एरा के कार्यों पर जस्टिस उज्जल भूयान ने खुशी जाहिर की

Academic Excellence at Graphic Era
Written by Subodh Bhatt

Academic Excellence at Graphic Era

देहरादून। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस उज्जल भूयान को ग्राफिक एरा के पदाधिकारियों ने ग्राफिक एरा द्वारा समाज के विकास, दूसरों के दुख दर्द कम करने और शहीदों के परिवारों के लिए लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

जस्टिस उज्जल भूयान को बताया गया कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की विषमताओं के साथ ही शहीदों के बच्चों को इंजिनियरिंग, मैनेजमेंट समेत सभी कोर्स की पूरी शिक्षा निशुल्क देने की व्यवस्था है। जोशीमठ के काफी आपदा पीड़ितों को भी निशुल्क शिक्षा दी जा रही है।

प्राकृतिक आपदाओं में ग्राफिक एरा की टीमों ने दूरस्थ इलाकों तक मदद पहुंचाती रही हैं। उन इलाक़ों में भी ग्राफिक एरा की टीमों ने सहायता पहुंचाने में सफलता हासिल की है, जहां उनसे पहले कोई नहीं पहुंच सका थास ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला सामाजिक सरोकारों के कारण और छात्रों में दूसरों की मदद के जज़्बे को प्रोत्साहित करने के ऐसे कार्यों में बहुत रुचि लेते है।

न्यायमूर्ति श्री भूयान को पदाधिकारियों ने बताया कि कोरो ना की दूसरी लहर की दस्तक होते ही डॉ घनशाला ने दोनों विश्वविद्यालयों के सभी छात्र छात्राओं को प्लेन और टैक्सियों से उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की, निशुल्क क्वॉरनटाइन सेंटर चलाए और चेयरमैन और वाइस चेयरमैन डॉ राखी घनशाला ने खुद को जोखिम में डालकर बस्तियों में जाकर हज़ारों कुंतल खाद्यान्न बांटा स खाद्यान्न वितरण का अभियान तब से अब तक चलाया जा रहा है स न्यायमूर्ति श्री भूयान ने इस पर खुशी जाहिर की।

इस अवसर पर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल, सी जे एम रिंकी साहनी, प्रो-चांसलर डॉ राकेश शर्मा, कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह व डॉ अमित आर. भट्ट, कुलसचिव डॉ नरेश शर्मा व डॉ डी के जोशी, निदेशक अवस्थापना डॉ सुभाष गुप्ता भी मौजूद थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment