City Forest Park
- पार्क में हुई उच्चस्तरीय बैठक में वीसी ने दिए कई जरूरी निर्देश
देहरादून। मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण ने सिटी फोरेस्ट पार्क के बेहतर प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक पहल की है। इसके तहत पार्क में कई सुरक्षात्मक उपाय करने के साथ ही कई सुधार भी किए जाएंगे।

सोमवार को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में सिटी फॉरेस्ट पार्क परिसर में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। जिसमें पार्क के संचालन, रखरखाव और भविष्य की कार्ययोजना को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक का उद्देश्य सिटी फॉरेस्ट पार्क को आम नागरिकों, पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों के लिए अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाना रहा। उपाध्यक्ष तिवारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सिटी फॉरेस्ट पार्क न केवल एक हरित क्षेत्र है, बल्कि यह देहरादून शहर की पर्यावरणीय धरोहर भी है, जिसकी सुरक्षा और संवर्धन सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
बैठक में तय किया गया कि पार्क में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए आईकार्ड अनिवार्य किया जाएगा, जिससे उनकी पहचान सुनिश्चित हो सके। साथ ही पार्क में कार्यरत सभी कर्मचारियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए गए। पार्क की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा की गई। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि पार्किंग क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तथा पार्क के भीतर अतिरिक्त माली तैनात किए जाएं, ताकि आगंतुकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसके साथ ही रात्रि के समय अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती अनिवार्य की गई। पार्क के अंतिम छोर पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करते हुए सुरक्षा कर्मियों के लिए एक सिक्योरिटी हट का निर्माण अनिवार्य किया गया है। पार्क में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे, जिससे पार्क के हर कोने पर प्रभावी निगरानी रखी जा सके।


