प्रशासन उत्तराखंड

सात दिवसीय युवा आपदा मित्र आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

young disaster friend
Written by Subodh Bhatt

young disaster friend

भारत सरकार की युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत सचिव, उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों तथा जिलाधिकारी देहरादून एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित 07 दिवसीय विशेष आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम 03 यूके बटालियन एनसीसी के कुल 57 एनसीसी कैडेट्स हेतु संचालित किया गया। प्रशिक्षण अवधि के दौरान भारतीय सेना के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे तथा जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून के अनुभवी मास्टर ट्रेनर, राजू शाही द्वारा कैडेट्स को विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को भूकंप, भूस्खलन, बाढ़ एवं त्वरित बाढ़, वज्रपात, सूखा, आपदा प्रबंधन अधिनियम, खोज एवं बचाव (रेस्क्यू), रस्सी आधारित तकनीकें (रैपलिंग, क्लाइंबिंग, जुमरिंग), रिवर क्रॉसिंग, प्राथमिक उपचार, सैटेलाइट फोन एवं आपातकालीन संचार उपकरणों का उपयोग, भोजन एवं जल संरक्षण तथा आपदा के समय स्वयं एवं दूसरों के सुरक्षित बचाव के प्रभावी तरीकों की सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर ओल्ड बुचडी गढ़ी कैंट, देहरादून में आयोजित समारोह के दौरान कर्नल मानोष दास, कमान अधिकारी 03 यूके बटालियन एनसीसी, द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर कमान अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी महोदय (वि0/रा0), देहरादून का विशेष आभार व्यक्त करते हुये कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं में आपदा के प्रति जागरूकता, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं सेवा भावना का विकास करते हैं तथा उन्हें किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु सक्षम बनाते हैं। प्रशिक्षण के माध्यम से कैडेट्स को एक सशक्त, प्रशिक्षित एवं जिम्मेदार “आपदा मित्र” के रूप में तैयार किया गया है।

कार्यक्रम के अंत में सभी कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल घोषित किया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना की ओर से एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल लोक बहादुर मल्ल, कैंप सूबेदार ललित सिंह, प्रशिक्षण जेसीओ नायब सूबेदार मेहरबान सिंह, सुशील सिंह कैन्तुरा एवं किशन राजगुरू, मास्टर टेªनर, युवा आपदा मित्र आदि उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment