Assault in ATS Colony
देहरादून। सहस्त्रधारा रोड स्थित ए.टी.एस. हैवेनली फुटहिल्स कॉलोनी में शुक्रवार देर रात मारपीट और विवाद की घटना सामने आई। 19 दिसंबर 2025 की रात करीब 10:30 बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
घटना के संबंध में कॉलोनी निवासी अजय सिंह पुत्र डॉ. एस.के. सिंह, निवासी 120 ए.टी.एस. कॉलोनी, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून ने शनिवार 20 दिसंबर को थाना रायपुर में तहरीर दी। तहरीर के अनुसार कॉलोनी निवासी पुनीत अग्रवाल तथा उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने उनकी गाड़ी को सड़क पर रोककर गाली-गलौच की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपियों ने ईंट मारकर वाहन का शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
तहरीर में यह भी बताया गया कि घटना के दौरान बीच-बचाव करने आए अन्य लोगों के साथ भी आरोपियों द्वारा अभद्रता और मारपीट की गई। पुलिस ने अजय सिंह की तहरीर के आधार पर पुनीत अग्रवाल और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ थाना रायपुर में भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं 115(2), 352, 351(2), 324(4) व 126(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा साक्ष्यों का संकलन कर विवेचना के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


