ABVP Membership
- अभाविप की सदस्यता लगभग 77 लाख, पिछले वर्ष की तुलना में 18 लाख की ऐतिहासिक बढ़ोतरी
देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में अपनी ही सदस्यता संख्या का रिकॉर्ड तोड़ इस वर्ष 76,98,448 सदस्यता की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को देवभूमि उत्तराखण्ड के देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में बसाए गए भगवान बिरसा मुंडा नगर में चल रहे विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद की संगठनात्मक रिपोर्ट को प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष 76,98,448 सदस्यता पूरे देशभर से हुई है।
पिछले वर्ष की गई सदस्यता में अभाविप ने 59 लाख 36 हज़ार सदस्य बनाए थे, जो इस वर्ष 76,98,448 हो गई है।


