Football competition
देहरादून। ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में विभिन्न हाउसों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त जोश, टीमवर्क और शानदार स्पोर्ट्समैनशिप का प्रदर्शन किया। अर्जुन घनशाला ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर बाजी मारी।
ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में इंटर-हाउस फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। विभिन्न हाउसों के खिलाड़ियों ने मैदान में स्पोर्ट्समैनशिप और जोश का ऐसा जबरदस्त प्रदर्शन किया कि दर्शक पूरे मैच के दौरान अपनी सीटों पर टकटकी लगाए बैठे रहे और सांसे थाम कर इस मुकाबले का लुफ्त उठाते रहे।
फुटबॉल के फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले के बाद गैलीलियो हाउस ने शानदार जीत दर्ज करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया और अरिस्टॉटल हाउस रनर-अप रहा। फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन कौशल, गति और रणनीति से मैदान में रोमांच बढ़ा दिया। पूरे टूर्नामेंट में अपने शानदार खेल, सटीक पासिंग और प्रभावशाली प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करते हुए अर्जुन घनशाला ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। टूर्नामेंट में चित्रार्थ अग्रोहि को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का और शिवांश भट्ट को मोस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर का पुरस्कार मिला।
फाइनल मैच का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के मेन ग्राउंड में किया गया। मैच में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डा. कमल घनशाला और वाइस चेयरपर्सन डा. राखी घनशाला ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार त्रेहन, शिक्षक-शिक्षिकाओं और बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने मौजूद रहकर इस रोमांचक मुकाबले का भरपूर आनंद लिया।


