player sneh rana
देहरादून। महिला क्रिकेट वर्ल्ड चैम्पियन टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा कल (14 नवम्बर को) ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में छात्र छात्राओं से मुलाकात करेंगी। विश्वविद्यालय अपनी छात्रा और विश्व विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा का भव्य स्वागत करेगा।
वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑल राउंडर क्रिकेटर स्नेह राणा 14 नवंबर को दोपहर तीन बजे ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी आयेंगी। वह ग्राफिक एरा की एम बी ए की छात्रा हैं। महिला क्रिकेट की वर्ल्ड कप विजेता टीम की सदस्य स्नेह के स्वागत के लिए छात्र छात्राओं में बहुत उत्साह है। ऐतिहासिक जीत के बाद स्नेह राणा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राफिक एरा के छात्र छात्राओं से बातचीत की थी।
ग्राफिक एरा में स्नेह राणा के साथ ही उनकी माता विमला राणा का भी अभिनंदन किया जायेगा।


