ख़बरसार उत्तराखंड धार्मिक

नन्दा राजजात यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल की भेंट

Nanda Raj Jat Yatra
Written by Subodh Bhatt

Nanda Raj Jat Yatra

देहरादून। श्रीनन्दादेवी राजजात समिति के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुंवर एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से समन्वय समिति के अध्यक्ष की ओर से एडवोकेट विनोद नौटियाल के नेतृत्व में समिति का शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर भेंट की।

इस अवसर पर श्रीनन्दादेवी राजजात समिति के महामंत्री भुवन नौटियाल द्वारा राजजात यात्रा-2026 की व्यवस्थाओं से संबंधित 52 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया गया। मांग पत्र में आगामी यात्रा की तैयारी हेतु आवश्यक प्रशासनिक, वित्तीय एवं धार्मिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की संस्तुतियाँ शामिल थीं।

समिति ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि पूर्व में भराड़ीसैंण विधानसभा सत्र के दौरान पारित अनुपूरक बजट से टोकन मनी संबंधित विभागों को शीघ्र आवंटित की जाए, ताकि यात्रा की व्यवस्थाओं का कार्य समय से आरंभ किया जा सके।

इसके साथ ही आगामी वसंत पंचमी के अवसर पर होने वाले नन्दा राजजात मनौती एवं दिनपट्टा महोत्सव के शुभारंभ हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री नन्दा देवी मंदिर, नौटी में आमंत्रित करने का आग्रह भी मुख्यमंत्री से किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधिमंडल की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए सहमति व्यक्त की और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई तथा टोकन मनी शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री जी को आमंत्रित करने के प्रस्ताव पर भी सकारात्मक सहमति प्रदान की।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में गढ़वाल राजपरिवार की ओर से ठाकुर भवानी प्रताप सिंह पंवार, कुमाऊँ राजपरिवार की ओर से मनोज सनवाल,नन्दा देवी राजजात समिति के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुंवर, सुरेश सुयाल,सदस्य, पलायन आयोग अल्मोड़ा, मनोज वर्मा, अध्यक्ष, नंदादेवी मन्दिर समिति, अल्मोड़ा, संजय शाह, अध्यक्ष , व्यापार संघ अल्मोड़ा, भुवन नौटियाल, महामंत्री, नंददेवी राजजात समिति के साथ कल्याण सिंह रावत, डा. हरीश मैखुरी, विशन सिंह कुंवर आदि गन्यमान्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के अंत में समिति द्वारा प्रस्तुत 52 सूत्री मांग पत्र की प्रति मुख्यमंत्री को सौंपी गई।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment