ख़बरसार उत्तराखंड शिक्षा

पदोन्नति परीक्षा समर्थन में सांकेतिक उपवास व स्वैच्छिक रक्तदान

Promotion Examination Fasting
Written by Subodh Bhatt

Promotion Examination Fasting

उत्तराखंड सीमित विभागीय प्रधानाचार्य पदोन्नति परीक्षा समर्थक मंच द्वारा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य पदोन्नति परीक्षा के समर्थन में सांकेतिक उपवास रखा गया। यह उपवास गांधीवादी मूल्यों को पर आस्था प्रकट करने के लिए भी रखा गया था स सामूहिक उपवास में सबके द्वारा एक टैगलाइन लिखी गई थी प्रधानाचार्य पदोन्नति परीक्षा शिक्षा जगत के हित में है। समर्थक मंच द्वारा सोशल मीडिया पर इसके फोटो भी शेयर किए गए।

Promotion Examination Fasting

उत्तराखंड सीमित विभागीय प्रधानाचार्य पदोन्नति परीक्षा समर्थक मंच द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें 20 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया। रक्तदान स्थलों की कमी के कारण स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आए शिक्षकों को मायूस भी लौटना पड़ा अब यह कार्यक्रम माह भर छुट्टी के दिनों में भी जारी रहेगा।

उत्तराखंड सीमित विभागीय प्रधानाचार्य पदोन्नति परीक्षा समर्थक मंच के प्रांतीय महासचिव डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मंच स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत चलाए जा रहे। स्वैच्छिक रक्तदान के लिए सरकार का सहयोग भी करेगा। मंच द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के लिए चलाए जा रहे ई- रक्तकोष पोर्टल पर 1 लाख लोगों के पंजीकरण के लिए भी संकल्प व्यक्त किया गया। मंच जल्द ही मतदान शिविरों के लिए जागरूकता अभियान चलाकर 10 हजार से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित करने में स्वास्थ्य विभाग को सहायता प्रदान करेगा।

Promotion Examination Fasting
Promotion Examination Fasting

मंच के प्रांतीय संयोजक बृजेश पवार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रधानाचार्य पदोन्नति परीक्षा से कोई छेड़छाड़ की गई तो मंच प्रदेश के हजारों अभिभावकों के साथ शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करेगा।

स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र पांडे, आकाश चौहान, अनिल राणा, द्वारिका प्रसाद पुरोहित, दीपक गौड़, योगेंद्र सिंह नेगी ,जयेंद्र सिंह, गंभीर शाह, नरेंद्र सिंह बिष्ट ,राहुल महर, राहुल लिंगवाल, महेश्वर प्रसाद उनियाल, डॉ जसवंत लाल, जवाहर मुकेश, भूपेंद्र सिंह ,आनंद गंगवार , बबीता पुरोहित , दीपक काला, संगीता आर्य, चंद्रकला वर्मा ,प्रीतम सिंह नेगी, सुरेंद्र कुमार बिंद, उमा पुरोहित ,विमला पांडे, चंडी प्रसाद, शंकर डबराल, राकेश उनियाल, शिखा उनियाल, अरविंद रावत ,ललिता रावत द्वारा सहयोग किया गया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment