ख़बरसार उत्तराखंड

फुलैत-छमरोली आपदा प्रभावितों को 11.95 लाख की आर्थिक सहायता वितरित

Disaster affected people
Written by Subodh Bhatt

Disaster affected people

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन, डीएम के निर्देश पर फुलैत,छमरोली, प्रभावित परिवारों को बांटी गई आर्थिक सहायता, ग्राम फुलैत में 16 प्रभावितों को अनैतिक सहायता कुल 80 हजार रुपए,02 भवन सहित गोशाला के 6हजार रुपए,03 पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों के 360000रुपए, 5 फसल क्षति के 11हजार रुपए,13 फसल क्षति एवं भूमि कटान के 91हजार रुपए दिए गए

ग्राम छमरोली में 10 प्रभावितों को 50हजार की अहेतूक सहायता,15 भवन आंशिक क्षतिग्रस्त 97500 रुपए,3भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त 360000रुपए,फसल एवं भूमि कटान के 140000 हजार रुपए तथा ग्राम चामासरी में 14 प्रभावितों को 70000 रुपए की अहैतूक सहायता प्रदान की गई।

WhatsApp Image 2025 09 21 at 5.56.08 PM

इस प्रकार ग्राम फुलैत में कुल 39 प्रभावितों को 548000 रुपए की सहायता ग्राम छमरोली में 48 प्रभावितों को 647500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। ग्राम छमरौली एवं ग्राम फुलैत का सर्वे जारी है जो आज पूर्ण कर लिया जाएगा।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment