ख़बरसार उत्तराखंड

स्वच्छता ही सेवा : मुनिकीरेती बागेश्वर, नंदप्रयाग और ज्योर्तिमठ में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

Cleanliness is service
Written by Subodh Bhatt

Cleanliness is service

  • जनभागीदारी और पर्यावरण मित्रों के सहयोग से अभियान सफल

देहरादून : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा–2025 के अंतर्गत आज नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती–टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर के सेरा वार्ड, नंदप्रयाग और ज्योर्तिमठ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

बागेश्वर में ट्रॉमा सेंटर के आगे बंजर खेत, उत्तरी मण्डल सेरा वार्ड में वृक्ष प्रेमी/ब्रांड एम्बेसेडर श्री किशन सिंह मलङा एवं श्री संजय साह जगाती के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डाले जा रहे कूड़े का निस्तारण कर आसपास के लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही, कूड़ा फेंकने वालों की शिकायत स्वच्छता एप्लिकेशन के माध्यम से करने का आग्रह भी किया गया। इस अभियान में प्र0 सफाई निरीक्षक रजत, प्र0 पर्यावरण पर्यवेक्षक रामगोपाल, चेतन सिंह, नरेंद्र नेगी, पालिका एसबीएम टीम, आम जनता एवं पर्यावरण मित्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

इसी क्रम में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती के आस्था पथ पर स्वच्छता उत्सव के तहत रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्ण नन्द स्कूल के बच्चों ने सूजी, हल्दी और अन्य ईको-फ्रेंडली प्राकृतिक सामग्री का उपयोग कर स्वच्छता थीम पर रंगोली बनाई। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजलवान, अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान सहित पालिका के पर्यावरण मित्र, पर्यवेक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्वच्छता ही सेवा 2025 की थीम पर नवरात्री के प्रथम दिवस के शुभ अवसर पर नगर पंचायत नंदप्रयाग द्वारा भी चिन्हित क्लीन टारगेट यूनिट (सीटीयू) पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जन जागरूक कर प्रचार प्रसार एवं गंदगी ना करने की अपील की गयी।

नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ द्वारा भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत, “स्वच्छोत्सव” थीम पर विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों की सफाई की के साथ साथ क्लीन टारगेट यूनिट (सीटीयू) कूड़ा स्थल वार्ड नंबर 9 रवि ग्राम गैस गोदाम के समीप एवं वार्ड नंबर 1 गांधीनगर कमद में क्लीन टारगेट यूनिट (सीटीयू) कूड़े का निस्तारण किया गया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment