Newest ceremony 2025
देहरादून। जी. डी. गोएंका स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी 2025 (Newest ceremony 2025) का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर नव-निर्वाचित स्टूडेंट काउंसिल को शपथ दिलाई गई। समारोह ने विद्यालय के अनुशासन, नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना को जीवंत किया।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, मंगलाचरण और गणेश वंदना नृत्य से हुआ, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता और भक्ति से सराबोर कर दिया। इसके पश्चात स्टूडेंट काउंसिल की औपचारिक घोषणा और स्थापना हुई। ध्वज हस्तांतरण, बैज एवं सैशेस का वितरण और शपथ ग्रहण ने समारोह को और भी गौरवशाली बना दिया।
प्रधानाचार्य अनंत वी. डी. थपलियाल ने नवनियुक्त छात्र परिषद को बधाई देते हुए कहा कि “नेतृत्व सत्ता का विषय नहीं, बल्कि दूसरों की सेवा ईमानदारी और विनम्रता के साथ करने का दायित्व है।” उन्होंने छात्रों से निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपने पद का निर्वहन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के बोर्ड सदस्य आर. एस. नेगी सहित अभिभावकों और विशिष्ट अतिथियों ने छात्र नेताओं को नई भूमिकाएँ संभालते देखा।