Uncategorized स्वास्थ्य

पूर्व CAPF एसोसिएशन और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के बीच स्वास्थ्य सेवाओं हेतु समझौता

CAPF
Written by admin

CAPF

देहरादून। 30 अगस्त 2025। आज श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एवम् पूर्व सीएपीएफ (सैन्ट्रल आम्र्ड पुलिस र्फोसिस) परसोनैल एसोसिएशन के मध्य एक समझौता ज्ञापन (मैमोरेंडम आॅफ अन्डरस्टैंडिग) पर हस्ताक्षर किए गए। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की तरफ से चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. गौरव रतूड़ी व सी.ए.पी.एफ. परसोनैल एसोसिएशन की ओर से एस.एस. कोठियाल, आई.एस.तड़ियाल, एस.सी.एस. रावत, पी.सी.डंगवाल, कुंदन सिंह नेगी एवम् डाॅ. एन.एस. धर्मशक्तु ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। ज्ञातव्य है कि पूर्व सैन्टंªल आम्र्ड पुलिस र्फोसिस (एक्स सी.ए.पी.एफ) एसोसिएशन सैन्ट्रंल आम्र्ड पुलिस र्फोसिस के पूर्व कर्मचारियों व अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन है, वही श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एक प्रतिष्ठित स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है। इस समझौता ज्ञापन के अंर्तगत श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल गैर सी.जी.एच.एस. लाभार्थी व्यक्तियों एवम् वर्तमान में सेवारत सैन्ट्रंल आम्र्ड र्फोसिस एसोसिएशन को सी.जी.एच.एस. दरो पर मेडिकल व सर्जिकल उपचार उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. गौरव रतूड़ी ने जानकारी दी कि इस समझौता ज्ञापन के अंर्तगत ओ.पी.डी. एवम् आई.पी.डी. भर्ती दोनों का लाभ पूर्व सी.ए.पी.एफ एसोसिएशन कर्मचारियों व अधिकारियों को मिलेगा।

Ad

Ad

About the author

admin

Leave a Comment