उत्तराखंड ख़बरसार

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : सहकारिता मंत्री डॉ. रावत ने किसानों व महिलाओं के लिए किए बड़े ऐलान

International Year of Cooperatives
Written by admin

International Year of Cooperatives

हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में विकास भवन ऑडिटोरियम में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में सहकार में सहकार विषय पर जिलास्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारिता मंत्री, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, सचिव सहकारिता डॉ. वी. वी. आर. सी. पुरुषोत्तम, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

Ad

Ad

बैठक में सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को गांव स्तर पर ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 22 कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने समितियों व बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक किसानों को ऋण उपलब्ध कराया जाए और लोन की रिकवरी पर विशेष ध्यान दिया जाए।

Ad

Ad

उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग में नियुक्तियों में पारदर्शिता के लिए आईपीसीएस कंपनी के माध्यम से लिखित परीक्षा कराई जाएगी। वहीं, चतुर्थ श्रेणी की भर्ती आउटसोर्स माध्यम से होगी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि लखपति दीदी योजना के तहत जनपद में 50 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, सभी सहकारी समितियों को एक माह के भीतर पैक्स कंप्यूटराइजेशन का डाटा फीड करने के निर्देश दिए गए।

International Year of Cooperatives

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि सहकारिता मंत्री के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। वहीं, रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि किसानों और समितियों के अधिकारी दृढ़ इच्छाशक्ति से कार्य कर निर्धारित लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करें।

कार्यक्रम से पूर्व मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने “एक पेड़ मां के नाम” योजना के अंतर्गत विकास भवन परिसर में रुद्राक्ष का पौधारोपण भी किया।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, प्रबंध निदेशक प्रदीप मल्होत्रा, नोडल अधिकारी आनंद एडी शुक्ल, सहायक निबंधक पुष्कर पोखरिया सहित सहकारिता समितियों के सचिव, बैंक प्रबंधक, जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

About the author

admin

Leave a Comment