ख़बरसार उत्तराखंड

SBI ने वित्तीय जागरूकता बढ़ाने को चलाया संतृप्ति अभियान

SBI Saturation Campaign
Written by admin

SBI Saturation Campaign

वित्तीय समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नकोट शाखा ने ग्राम पंचायत बांस मैतोली गांव पिथौरागढ़ में संतृप्ति शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह आयोजन वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा 1 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक सभी जिलों के ग्राम पंचायत (जीपी) एवं शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) स्तर पर वित्तीय समावेशन (एफआई) योजनाओं के संतृप्ति हेतु चलाए जा रहे तीन माह के राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है।

Ad

Ad

शिविर का उद्देश्य प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बैंक खाते खोलना, बचत खातों की पुनः केवाईसी, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के अंतर्गत नामांकन बढ़ाना, नामांकन अद्यतन करना तथा डिजिटल धोखाधड़ी की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाना था। शिविर में 35 से अधिक ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Ad

Ad

शिविर का दौरा एसबीआई अग्रणी बैंक कार्यालय पिथौरागढ़ के अधिकारी एन. आर. जौहरी जी, शाखा प्रबंधक चंचल सिंह चौहान, श्रेत्रिय कार्यालय से धर्मेद्र धपवाल सहायक प्रबंध ने किया।

*एसबीआई समावेशी विकास और डिजिटल साक्षरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए आने वाले हफ्तों में आसपास के गाँवों में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित करने की योजना बना रहा है।

About the author

admin

Leave a Comment