ख़बरसार उत्तराखंड सामाजिक

जनदर्शन में डीएम ने दिलाई राहत, शिक्षा से लेकर रोजगार तक मिले समाधान

Public Relief Solution
Written by admin

Public Relief Solution

देहरादून। मुख्यमंत्री के संकल्प से प्रेरित जनदर्शन कार्यक्रम पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में आयोजित जनदर्शन में 180 से अधिक फरियादी अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचे। भूमि कब्जा, अतिक्रमण, भरणपोषण अधिनियम, शिक्षा, रोजगार और नंदा-सुनंदा योजना जैसे मामलों पर तत्काल निर्णय लिए गए।

Ad

Ad

सबसे प्रेरक पहलू में कोलागढ़ निवासी ममता चंद की गुहार पर उनकी बेटी अंजलि—जिसने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर दून मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाया है—की पढ़ाई के लिए 2.50 लाख की फीस नंदा-सुनंदा परियोजना से स्वीकृत कर दी गई। इसी तरह मुस्कान और अन्य छात्राओं की शिक्षा हेतु भी आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया गया।

Ad

Ad

रोजगार की दिशा में त्वरित फैसले
कांवली रोड निवासी सुनैना गौड़, जो पारिवारिक कारणों से नौकरी छोड़कर देहरादून लौटीं, को निजी संस्थान में सेवायोजन कराने के निर्देश दिए गए। वहीं रूपाली को रोजगारपरक प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने के आदेश संबंधित विभागों को दिए गए।

बुजुर्गों को मिला कानूनी सहारा
शास्त्रीपुरम रायपुर निवासी गोपीचरण, विकासनगर की पूरणा देवी और हरबर्टपुर के खेम सिंह रावत को वाद-पैरवी हेतु निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

Public Relief Solution

अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई
कुल्हाल निवासी की शिकायत पर एनएचआई भूमि पर हुए अवैध कब्जे को महज़ दो घंटे के भीतर ध्वस्त कर दिया गया।

शिक्षा और आंगनबाड़ी की सुध
ननूरखेड़ा निवासी आशा ठाकुर की शिकायत पर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।

जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एडीएम वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, अपर नगर आयुक्त रजा अब्बास, एसडीएम अपूर्वा सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

About the author

admin

Leave a Comment