खेल

7वीं एस.पी. सिन्हा मेमोरियल अंडर-19 स्टेट स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप

7th S.P. Sinha Memorial football
Written by admin

7th S.P. Sinha Memorial football

देहरादून। द इंडियन पब्लिक स्कूल, राजावाला देहरादून में आयोजित 7वीं एस.पी. सिन्हा मेमोरियल अंडर-19 स्टेट स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का दूसरा दिन बेहद रोमांचक रहा। टूर्नामेंट 23 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर की 16 नामी टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता नाकआउट आधार पर खेली जा रही है।

Ad

Ad

स्कूल के हेड ऑफ स्पोर्ट्स अरुण गुसाईं ने बताया कि चैंपियनशिप में वाइनबर्ग एलन स्कूल मसूरी, जिम पायनियर स्कूल, ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, शिवालिक एकेडमी, एन.डी.एस. स्कूल ऋषिकेश, ए.पी.एस. क्लेमेंटाउन, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल (ए एवं बी टीम), दून कैंब्रिज स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर, ब्रिस्टॉल पब्लिक स्कूल, जी.आर.डी. स्कूल भाऊवाला, केंद्रीय विद्यालय एफ.आर.आई. और ग्रीन लॉन स्कूल जैसी टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Ad

Ad

प्रतियोगिता का संचालन उत्तराखंड के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी, कोच और रेफरी डॉ. विरेंद्र सिंह रावत टेक्निकल एडवाइजर व मैच कमिश्नर के रूप में कर रहे हैं। रेफरी पैनल में मनोज नेगी, विमल सिंह रावत, हर्षित चौहान, वरुण चौहान और हिमांशु प्रजापति शामिल रहे।

7th S.P. Sinha Memorial football

दूसरे दिन के मैच परिणाम –

पहला मुकाबला: जी.आर.डी. स्कूल भाऊवाला और इंडियन पब्लिक स्कूल (बी टीम) के बीच हुआ। इसमें इंडियन स्कूल ने 2-0 से जीत दर्ज की। दोनों गोल सकाब ने 30वें और 40वें मिनट में किए।

दूसरा मुकाबला: आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेंटाउन और सोशल बलूनी स्कूल के बीच खेला गया। इसमें सोशल बलूनी स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 से जीत हासिल की। त्रिजल ने 11वें मिनट में जबकि रुद्रांश ने 40वें और 60वें मिनट में गोल किए।

तीसरा मुकाबला: इंडियन पब्लिक स्कूल (ए टीम) और द कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच हुआ। इसमें इंडियन स्कूल ने 1-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। निर्णायक गोल रेदांत ने 46वें मिनट में किया।

स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सुचिता गुप्ता, वाइस प्रिंसिपल सुमन शर्मा और डीन ऑफ पेस्टल केयर हेड मनी सी.वी. ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

About the author

admin

Leave a Comment